बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास थाना इलाके से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए युवक का अब तक पता नहीं लगने से आक्रोशित परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर तलाश करने की गुहार लगाई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फरमान कोहरी की अगुवाई में मिले परिजनों ने एसपी को बताया कि बागीनाड़ा हनुमान मंदिर के पास स्थित छीपों के मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय शहबाज पंवार नाम का युवक सात मई से लापता है। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट आठ मई को पुलिस थाने में दर्ज करवा दी थी। उसके पश्चात भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते परिजनों के हाल बुरे है। परिजनों को इस बात की आशंका है कि शहबाज के साथ कोई अनहोनी न हो जाएं। जिसको लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।