एंकर – बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर आएगे। पीएम के दौरे को देखते हुए रेलवे विभाग,प्रशासन व भाजपा के लोग तैयारियों में जुटे हुए है। पीएम नाल एयरपोर्ट पर पहुचेंगे वहा से हेलीकॉप्टर से देशनोक पहुचेंगे। पीएम देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में मां करणी के दर्शन करेंगे उसके पश्चात अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेगे। देशनोक रेलवे स्टेशन के निर्माण में करीब 14 करोड़ की लागत से पूरे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। इसके साथ ही पीएम देश के 102 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि
देशनोक रेलवे स्टेशन पर अन्य बड़े स्टेशन की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी,उन्होंने बताया कि पूरे स्टेशनों को कला एवं संस्कृति से जोड़ा गया है।अमृत भारत योजना के स्टेशनों में वेटिंग रूम,रिटायरिंग रूम इनका विस्तार किया गया है। स्टेशन पर विभिन्न चित्रकारी कर सजाया गया है। अमृत भारत स्टेशन के अलावा केंद्र और राज्य की करीब 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगे। वही पलाना में पीएम एक जनसभा को भी सम्बोधित करेगे।ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला अवसर है जब पीएम बीकानेर की धरती पर आएगे।
बाइट – अनुराग त्रिपाठी,डीआरएम,जोधपुर मंडल।
बाइट – शशि किरण,सीपीआरओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *