बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशनोक के प्रस्तावित दौरे को लेकर सांसद सेवा केन्द्र में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया की ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली आमसभा बीकानेर में होना यह सौभाग्य का विषय है। जिसको लेकर हम सभी को पूरी ताकत के साथ आमसभा को सफल बनाना है। उन्होनें अपने अपने क्षेत्र से अधिकाधिक लोगों को मोदी की जनसभा में लाने का आह्वान किया। साथ ही साथ सभा स्थल तक लाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में ग्रामीण अंचलों से आएं कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव भी दिए तथा विश्वास दिलाया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आमसभा में आमजन को लेकर आएंगे।