पाली के मंडिया रोड sbi बैंक के सामने 6 लाख 30 हजार की लूट
स्कुटी की डिकी में रखे थे रुपये,
पाली में सोमवार को दिनदहाड़े मंडिया रोड पर SBI बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी से एक बदमाश 6.30 लाख रुपए निकल कर भाग गया। ये देख कुछ युवक उसके पीछे भागे लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया।
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी सीओ उषा यादव ,कोतवाली थाने से सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में जुटे हैं। ताकि घटना का खुलासा किया जा सके।
पुलिस फिलहाल मामले को जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।
