उरमूल डेयरी संयंत्र और पशु आहार संयंत्र बीकानेर का भ्रमण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन रहा-एमडी बाबूलाल बिश्नोई
बीकानेर,18 मई 2025 सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 है।इस वर्ष का विषय “सहकारिताएँ एक बेहतर दुनिया बनाती हैं”। इस उद्देश्य से प्रशासक एवं प्रबंध संचालक आरसीडीएफ श्रुति भारद्वाज के द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में उरमूल डेयरी प्रबन्ध संचालक बाबूलाल विश्नोई के निर्देशानुसार दुग्ध उत्पादकों को जागरूक करने के लिए गंगापुरा की मुख्य बाजार गंगापुरा दुग्ध समिति, भीयानगर गंगापुरा दुग्ध समिति और खारी चारणान की अगुणा बास खारी चारणान दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादकों को उरमूल डेयरी और पशु आहार संयंत्र का भ्रमण व अवलोकन करवाया गया।। प्रभारी पीएण्डआई मोहनसिंह चौधरी ने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि उरमूल डेयरी बीकानेर एक प्रसिद्ध सहकारी दुग्ध संघ है, जो किसानों को आर्थिक और सामाजिक विकास में मदद करता है। भ्रमण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक स्वच्छ दूध उत्पादन और पशु आहार गुणवत्ता व तकनीकों से अवगत कराना है।
सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उरमूल डेयरी बीकानेर और पशु आहार संयंत्र का भ्रमण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्द्धक अवसर रहा ऐसा सभी किसानों ने कहा । उरमूल डेयरी बीकानेर, जो 1972 में स्थापित हुआ, राजस्थान में दूध उत्पादन और पशुपालन को बढ़ावा देने में अग्रणी है। भ्रमण के माध्यम से किसानों को आधुनिक तकनीकों और सहकारी आंदोलन में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई । प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों को सहकारी संस्थाओं से लाभ और पशु आहार संयंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराने का एक प्रयास है, जिससे उनकी आजीविका में सुधार और आमदनी में वृद्धि हो।
सहकारिता वर्ष 2025 के तहत ऐसी गतिविधियाँ ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करती हैं।
उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने बताया कि सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उरमूल डेयरी बीकानेर और पशु आहार संयंत्र का भ्रमण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन रहा, जो सहकारी मॉडल के वैश्विक प्रभाव को उजागर करता है और इसे सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में एक समाधान के रूप में प्रस्तुत करता है उरमूल डेयरी की भूमिका, और इसके व्यापक प्रभावों का विस्तृत विश्लेषण से किसानों को बताया गया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए डेयरी सुपरवाइजर रामलाल,रामचन्द्र, अनिल कुमार,त्रिलोक आदि ने सभी किसानों को उरमूल डेयरी की और से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *