भीलवाड़ा।
कलेक्ट्रेट मे बंब की सुचना से मचा हडकंप,परिसर को कराया खाली
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्री परिसर को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया। आनन फानन में कलेक्टर परिसर में स्थित सभी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से खाली करवाया गया और अजमेर से बम निरोधक दस्ते को भीलवाड़ा बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी भरा एक संदिग्ध मेल मिलने के बाद जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने तत्काल एक्शन लेते हुए परिसर के सभी कार्यायलयों को तत्काल खाली करने के निर्देश दिए, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए अजमेर से बम निरोधक दस्ते को भीलवाड़ा बुलाया। स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर परिसर में बम की तलाश शुरू की अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, कुछ देर बाद यह स्पष्ट हो पाया की धमकी भरा मेल प्रशासन की एक मॉक ड्रिल थी जो विभागों की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को जचने के लिए की गई थी।
