केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समय एकजुट होकर के आतंक के खिलाफ लड़ने का है। वे आज पलाना में प्रधानमंत्री की होने वाली आमसभा के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है,उस फैक्ट्री को नष्ट करने का काम भारत ने किया है और पाकिस्तान की इस हरकत को पूरे विश्व के देशों के सामने उजागर करने के लिए सर्व दलीय एक प्रतिनिधि मंडल सरकार की ओर से भेजा जा रहा हैं। उस पर विवाद खड़ा करने की बजाय एक स्वर में सभी को देश हित में बात करने की जरूरत है। मेघवाल ने बताया कि यह दल अनेक देशों के मुखियाओं के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान में पनप रही आतंकवादी गतिविधियों को उजागर कर पाकिस्तान की हरकतों को उनके सामने लाएगा। अगर राहुल गांधी या विपक्ष का कोई भी नेता इस प्रकार की बात करता है तो यह गलत है।