बीकानेर के हदा थाना क्षेत्र के भाणे का गांव क्षेत्र में आपसी मारपीट के मामले में दोषियों पर पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीड़ित पक्ष ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पीड़ित रूपाराम ने बताया कि उसकी मां के नाम गांव में 4 बीघा जमीन है। जिस पर उसका परिवार सालों से रह रहे हैं लेकिन उसके मामा ने मां को बहलाफुसला कर जमीन अपने नाम करवा ली और अब जबरन मकान खाली करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं और मारपीट कर रहे है। मारपीट में उसके दोनों बेटे गंभीर घायल है। हदा थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्होंने अब एसपी को ज्ञापन सौपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ जांच किसी अन्य अधिकारी को सौंपने की मांग रखी है।
बाइट- रूपाराम आचार्य,पीड़ित।