बीकानेर में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 150 प्रतिभागी शामिल हुए। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में विभिन्न सत्रों में योग एवं ध्यान,मानसिक स्वास्थ्य,पोषण एवं आहार सहित कई विषयो की दी गई जानकारियां। एडीएम सिटी रमेश देव,सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार सहित कई अधिकारी रहे मौजूद।
