बीकानेर। जिले में दिनभर की तपन के बाद आखिरकार शाम को राहत की बूंदे बरसी। दोपहर चार बजे के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिला और पांच बजे तेज हवाओं के साथ आंधी का दौर शुरू हुआ। बाद में बादलों की गर्जन के साथ कही तेज तो कही मध्यम बारिश हुई। जिससे गर्मी से राहत मिली और ठंडी हवाओं के चलते सुकुन मिला। मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले से ही चेतावनी दे रखी थी। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन भी बीकानेर सहित प्रदेश के 15 जिलों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधियां चलेगी। वहीं कुछ जगह मेघ गर्जन के साथ बरसात भी हो सकती है।