राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शाम 4 बजे कोटा कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी किया। बीकानेर के टॉपरों में शामिल दुष्यंत गहलोत ने 99.17 प्रतिशत अंक लाकर जिले में वरियता सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरूजनों को दिया है। दुयंत ने कहा कि वे नियमित रूप से सात से आठ घंटे पढ़ाई करते थे। वे समय निकालकर कुछ देर मोबाइल देख रिलेक्स होते थे। लेकिन इसका उपयोग अध्ययन के लिये भी करते। वे विज्ञान विषय में गणित का चयन कर इंजिनियरिंग क्षेत्र में जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि अगर ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें तो निश्चित रूप से अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *