सिरोही के डीटीओ ऑफिस के पास चलते ट्रेलर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार सिरोही के डीटीओ ऑफिस के पास बुधवार दोपहर 1 बजे अचानक एक चलते ट्रेलर में आग लग गई जिसके बाद ट्रेलर आग का गोला बन गया। आग लगने की घटना के बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए साइड किनारे खड़ा कर दिया और ट्रेलर के ट्रोले को अलग कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे तथा आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आपको बतादे की गुजरात के मूंदड़ा से टायर भरकर उत्तरप्रदेश जा रहा था तभी सिरोही डीटीओ ऑफिस के बाहर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही सिरोही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
