बीकानेर
प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेजों के अधीन सरकारी अस्पतालों का शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल का भी औचक निरीक्षण हुआ। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से बनाएं गये दल ने पीबीएम के अनेक अनुभागों के काउंटर,दवा वितरण केन्द्र,मरम्मत क ार्यों,सफाई व्यवस्था तथा योजनाओं का लेखा जोखा जांचा। अतिरिक्त निदेशक नरेश गोयल,डॉ. गोपाल झालानी,सहायक आचार्य राजमेस,सुरेश यादव सहायक सांख्यिकी अधिकारी और भगवान दास माक ले,निर्माण प्रब ंधक सिविल ने पीबीएम हॉस्पिटल,जिला अस्पताल और गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में पाई गई कमियों पर नाराजगी जताते हुए उसे दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गोयल ने बताया कि सानिवि की चौकी स्थापित की गई है। जिसमें नियुक्ति कारपेन्टर,इलेक्ट्रिशियन रहेंगे। जो अस्पताल में 24 घंटे रहेंगे और मेटिनेशन देखेंगे। अस्पताल में पड़े कबाड़ की आगामी 15 दिनों में निस्तारण के निर्देश दिए गये है। साथ ही रिकार्ड की ऑनलाइन करने,अस्पताल में मरीजों के बैठने की व्यवस्था
ओर करने,चिकित्सकों के लिये अत्याधुनिक चैम्बर्स बनाने की बात कही। कोविड को लेकर तैयारी कर ली है। आइसोलेशन वार्डों को तैयार कर दिया गया है।
बाइट,,,,नरेश गोयल अतिरिक्त निदेशक
