बीकानेर
शहर में कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए है। कोरोना के नए वैरिएन्ट के रोगियों की यहा पहचान हुई है। जो पॉजिटिव पाएं गये है। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं,जिसमें एक बारह साल का बच्चा भी शामिल है। पीबीएम अस्पताल में सेम्पल लेने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोविड जांच हुई,जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे डॉ.साध ने बताया कि उनमें एक गंगाशहर का निवासी है,जबकि दूसरा जयपुर रोड का है। एक अन्य रोगी पवनपुरी क्षेत्र का रहने वाला है। तीनों ने पीबीएम अस्पताल में जांच कराई तो कोविड सेम्पल लिए गए थे। जिसकी जांच करने के बाद पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इसके साथ ही चिकित्सा महकमा एक्टिव मोड पर आ गया है। तीनों कोविड पॉजिटिव के घर व आसपास के क्षेत्रों से भी सेंपल लिए जा सकते हैं। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि तीनों को पहले वैक्सीन लगी है या नहीं? नए वेरिये ंट में वैक्सीनेट भी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में सभी को लक्षण मिलने पर क ोविड जांच कराने की सलाह दी जा रही है।उधर,सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर के एक शख्स को कोरोना हुआ है लेकिन वर्तमान में वो जोधपुर है। ऐसे में उसका वहीं इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *