बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के मूल उदेश्यों के निहितार्थ के साथ नवोन्मेषी, उत्कृष्ट, अंतर्विषयक और प्रासंगिक शिक्षा कर रहा है प्रदान प्रो. अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु

बीकानेर।बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 02 जून को ई ब्लॉक ऑडिटोरियम, विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित करने जा रहा हैं। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा की इस दीक्षांत समारोह कि अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागडे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं अर्जुनराम मेघवाल, कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। साथ ही थी वासुदेव देवनानी अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा दीक्षान्त समारोह का व्याख्यान प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह के सफल बायोजन के लिए कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग एवं कुलसचिव रचना भाटिया के निर्देशन में 20 आयोजन समिति और उनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जो की इस आयोजन की सम्पूर्ण कार्य योजना पर कार्य कर रहे है। विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए आयोजन समिति द्वारा विशेष तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि तृतीय दीक्षांत समारोह के दौरान बैचलर ऑफ टेक्रोलॉजी (बीटेक) की 3014, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) की 1, बैचलर ऑफ डिजाइन (बी डिजाइन) की 8, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की (पीएचडी) की 9, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की 735, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की 223, मास्टर ऑफ टेक्रोलॉजी (एमटेक) की 90 सहित कुल 4080 डिग्रियों एवं 27 स्वर्ण पदको का राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को वितरण किया जाएगा। कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने इस संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन लिए संबंधित समिति संयोजको को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *