बारां /राजस्थान
पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 05 गिरफ्तार उनके कब्जे से 04 देशी कट्टे, 02 कारतूस, 01 चाकु, रस्सी, टैप व लाल मिर्च पाउडर जब्त, किशनगंज पुलिस की सतर्कता से हुई वारदात फेल
पुलिस अधीक्षक जिला बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती की कार्यवाही पर अकुश लगाने हेतु राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन व ओमेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक बारां के सुपरविजन में जिले में हो रही सघन गश्त के दौरान 31.5.2025 की रात्रि को थानाधिकारी किशनगंज को जरिये मुखबीर सूचना मिली की कांकड़दा रोड़ तिराहा छतरी के पास कुछ व्यक्ति बैठे हुए है जो आपस में बाते कर रहें जो कस्बे में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है, इस सूचना पर थानाधिकारी किशनगंज मय जाप्ता मुखबीर द्वारा बताये गये सांकेतिक स्थान कांकड़दा रोड़ तिराहा छतरी के पास पंहुचे तो वहां कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बैठे होने का संदेह होने से स्वंय थानाधिकारी व जाप्ता की मौजूदगी में छिपाते हुए धीरे-धीरे कदमों से कांकड़दा रोड़ तिराहा छतरी के पास पहुंचकर देखा तो पांच व्यक्ति आपस में धीरे-धीरे बाते कर रहे थे, उन व्यक्तियों को जाप्ता की मदद से घेरा देकर डिटेन कर उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम 1. इतिहास अली पुत्र श्री इशाक मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी किशनगंज 2. आशिक पुत्र दिलदार अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी किशनगंज 3. मोहम्मद खालिद पुत्र पीर मोहम्मद उम्र 27 साल निवासी सुल्तानपुर थाना सुल्तानपुर 4. शाहरूख पुत्र महफूज अली निवासी सुल्तानपुर थाना सुल्तानपुर 5. राजू पुत्र जगन्नाथ जाति नायक उम्र 38 साल निवासी अयाना जिला कोटा का होना बताया। उक्त पांचों की तलाशी ली गई तो इतिहास अली के कब्जे से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस, आशिक के कब्जे से 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस, मोहम्मद खालिद के कब्जे से 01 देशी कट्टा, शाहरूख के कब्जे से 01 देशी कट्टा, रस्सी, टैप, लाल मिर्च पाउडर मिला, राजू नायक के कब्जे से 01 पूराना चाकू व 01 लोहे का सरिया मिला डिटेनशुदा व्यक्तियों से देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस को अपने पास रखने के संबंध में अनुज्ञापत्र चाहा गया तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। उक्त डिटेनशुदा व्यक्तियों से पूछताछ की तो इतिहास अली व आशिक ने बताया कि हम दोनों ने रानीबड़ौद तिराहा से बारां की तरफ के सुर्या ढाबा के सामने वाले पेट्रोल पम्प को लूटने का प्लान किया हमने पता किया था कि पेट्रौल पम्प पर काफी नगद रूपये रहते हैं। इस प्लान के तहत मोहम्मद खालिद, शाहरूख व राजू नायक से सम्पर्क किया तथा हम पांचो व्यक्ति मिलकर आज रात को पेट्रौल पम्प को लूटने की वारदात को अंजाम देने हेतू एकत्र हुए थे। हथियारों से लेस होकर बैठे होना तथा डकैती व लूटने जैसी किशनगंज पर मुकदमा नम्बर 102/2025 धारा 310 (4) 310 (5) इस प्रकार पांच व्यक्तियो द्वारा रात्रि के समय जंगल में वारदात को अंजाम देने की योजना के संबंध में थाना बीएनएस व धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज
