बीकानेर। बढ़ते अपराध,कमजोर सामाजिक चेतना और तकनीकी धोखाधड़ी के युग में युवाओं को सजग और सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीसरी आरएसी बटालियन परिसर में ऑपरेशन सुरक्षा चक्र अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि क ार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना है। सागर ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को सशक्त करना ही अपराध मुक्त समाज की नींव है। तीसरी बटालियन की कमांडेंट सीमा हिंगोनिया ने बताया कि यह अभियान सिर्फ प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है,बल्कि युवाओं के मन में डर को खत्म करना, आत्मबल बढ़ाना और कानूनी जानकारी देना हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम चाहते हैं कि हर युवा अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए तैयार हो।अभियान के तहत कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्र- छात्राओं को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जूडो,क राटे, और मार्शल आर्ट जैसी विधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही युवाओं को अपराध के प्रकार,कारण,परिणाम और कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी जाएगी ताकि वे सजग,सतर्क और जागरूक नागरिक बन सकें। इस मौके पर प्रशिक्षण राहुल,मुकेश कुमारी और सुन्दरलाल ने प्रशिक्षण दिया। बाद में पोस्टर का विमोचन भी किया गया।