भू-स्वामियों द्वारा रिहायशी भूमि पर गंदे पानी के नाले व सिवरेज के पानी से सब्जी व पशु चारा की खेती के विरोध में सुदर्शना नगर में धरना देकर विरोध जताया। इनका रोष हैं कि पवनपुरी, सुदर्शना नगर क्षेत्र में सेक्टर संख्या बी-4 व बी-5 के बीच गंदे पानी का खुला नाला है। गंदे पानी के नाले के पास ही करीब 200 बीघा विवादित भूमि है। इस विवादित भूमि पर पिछले कुछ दिनों से कुछ भू-माफियाओं द्वारा जेसीबी से कींकर व झाड़ियों की सफाई करके, ट्रेक्टर चला कर खेती हेतु क्यारियां बनाई गई है तथा रिहायशी इलाके में सब्जी पशु चारा की खेती इस गंदे पानी से कर रहे है। जिसकी दुर्गंध से संपूर्ण क्षेत्रवासियों का सांस लेना दुभर हो गया है। सीवरेज का गंदा पानी 250 बीघा जमीन में छोड़े जाने से पूरे क्षेत्र में मच्छर व जीव जंतु के कारण महामारी फैल रही है। इतना ही नहीं विषैली रासायनिक गैस से घरों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे है व पानी के नल काले पड़ रहे है। जब मना किया गया तो वहां मौजूद मजदूरों द्वारा कॉलोनीवासियों से अभद्र व्यवहार किया गया तथा कोई भी संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया। इसको लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *