बीकानेर। मदरसा बोर्ड में कार्यरत संविदाकर्मी याकूब अली की मृत्यु के बाद उसके आश्रितों को आर्थिक सहायता देने तथा परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर संविदाकर्मी कल्याण संघ ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष जावेद मांगलिया की अगुवाई में सौंपे गये ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि नियमतिकरण की आस में संविदाकर्मी वर्षों से तरस रहे है। मगर आज तक किसी भी सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित नहीं किया। महज चुनावी वादे जरूर किये। इस दौरान अगर किसी संविदाकर्मी की मृत्यु हो जाती है तो उसे सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाती और न ही उनके परिजनों को कोई नौकरी। ऐसा ही याकूब अली के साथ हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने गुहार लगाई है कि सरकार संविदाकर्मियों की ओर भी ध्यान दें। संविदा नौकरी के दौरान अगर किसी संविदाकर्मी की मृत्यु हो तो उसे राजकीय कर्मचारी की तरह परिलाभ दिए जावें। शिष्टमंडल ने मृतक याकूब के आश्रितों को बीस लाख की मदद की मांग की है।