बीकानेर। स्थानीय खतूरिया कॉलोनी में नाला बंद व क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों के घरों में अब गंदला पानी आने लगा है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत पिछले एक साल से निगम आयुक्त को करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शिकायतकर्ता महेन्द्र सुथार ने बताया कि क्षतिग्रस्त व बंद नाले की वजह से जमा गंदा पानी आगे नहीं जा रहा है। इसके कारण लोगों के घरों व अंडरग्राउंड में पानी जमा होने लगा है। कई बार निगम कार्यालय में संपर्क साधने के बाद भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे रहा है। यहां तक किसी भी अधिकारी व कार्मिक ने शिकायत के बाद भी मौका देखने की जरूरत नहीं समझी।