लाठी व लौहे के सरिए से युवक पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला,घायल युवक ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
कैमरे में कैद हुई हमले की घटना ,
तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज ,
देशनोक(बीकानेर)
मंगलवार रात को देशनोक के चौपानी मोहल्ले में मूलचंद उपाध्याय व उनके दो बेटों ने लाठी सरिया से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर दिया।लहूलुहान युवक को देशनोक सीएचसी लाया गया जहां से उसे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।घायल युवक शिव पुत्र भंवरलाल उपाध्याय के सर पर गंभीर चोट आई है।15 टांके लगे है।ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।देशनोक थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई हनुमंत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मूलचंद उपाध्याय ने मंगलवार रात को चौपानी मोहल्ले में दुकान पर बैठे शिव से शराब के लिए पैसे मांगे ,नही देने पर धमकी देकर चला गया।फिर थोड़ी देर में अपने दो बेटे कृष व जसकरण के साथ लाठी व सरिया लेकर आ गया व एक राय हो कर तीनों ने ताबड़तोड़ शिव पर जानलेवा हमला कर दिया । हमले में शिव के सर पर सरिए से वार किया गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई व लहूलुहान हो कर अचेत हो गया।बीच बचाव करने आए शिव के चाचा महेश को भी चोटें आई है।महेश उपाध्याय पुत्र सुखदेव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।महेश का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी उसके गले से सोने की चैन तोड़ कर ले गए।
मामला भारतीय न्याय संहिता जुर्म की धारा 110,115(2),126(2),119(2)व3(5) में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा है।घटना को लेकर लोगो खासा आक्रोश है ।