थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान :- अध्यक्ष – नरेश खत्री (छाबड़ा)
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से बड़े हनुमान जी के मंदिर के सामने प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की कड़ी में निशुल्क कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।
बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने कहा कि दैनिक दिनचर्या के कार्यों में प्लास्टिक का उपयोग न करें। प्लास्टिक की थैली छोड़े और कपड़े का थैला प्रयोग में ले और प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ वृक्षारोपण करके प्रकृति का संरक्षण करें।
पर्यावरण संयोजक कोशलेश गोस्वामी और महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका डॉ.रेशमा वर्मा के अनुसार पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता अभियान के तहत आमजन को कपड़े के थैलो का वितरण किया जा रहा है जिससे वह प्लास्टिक की थैलियां का प्रयोग ना करें।
बीकाणा इकाई सचिव विक्रांत कच्छावा और सहसचिव प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पीने के पानी खाने के समान और धीरे-धीरे हमारे शरीर में समा रहा है इसलिए यह महत्वपूर्ण समय है कि हम प्लास्टिक का पूर्णतया बहिष्कार करें।
बीकाणा इकाई संयोजक लीला कृष्ण चावला और छाया गोस्वामी ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस प्रकार की सेवाएं जारी रहेगी। पदम बघेला ने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया जिसमें समाजसेवी दिनेश माथुर, राजकुमार भाटिया, प्रमिला शर्मा, ज्योति जांगिड़, राधिका मोदी एवं आकांक्षा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *