भागवत कथा सुनने जा रही महिलाओं की एसी बस में लगी आग
बीकानेर। जिले के खाजूवाला में महिलाओं से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। गमीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं भागवत कथा श्रवण के लिये जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी विकास नाई के अनुसार शनिवार सुबह आनंदगढ़ ग्राम पंचायत के गांव मुस्लिम जोड़ी में चल रही भागवत कथा में शामिल होने जा रही 50 से अधिक महिलाओं की एसी बस में चक 28 के जेडी के पास बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।परिचालक बलराम नाई ने बैटरी के तारों को उखाड़कर आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि,उनकी सतर्कता से सभी यात्रियों को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल गया और धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। यदि चालक ने समय रहते बस नहीं रोकी होती,तो यह एक बड़े हादसे में बदल सकता था।इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा मानकों की जांच की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *