जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल आज शाम आज सायं 5 बजे सर्किट हाउस पहुंचें। जहां भाजपा के विधायक डॉ विश्वनाथ पूर्व जिला अध्यक्ष विजय आचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य सहित अनेक भाजपाइयों ने उनका स्वागत सत्कार किया इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन का सही सुपरविजन नही किया। 2024 तक काम पूरा होना था। लेकिन कांग्रेस सरकार के कारण राजस्थान में ध्यान नहीं दिया गया।
पिछली सरकार ने जेजेएम योजना के तहत सोर्स डवलप नहीं किए। इन्होंने ये भी नहीं देखा कि नीचे ट्यूबवैल में पानी है या नहीं। पानी लाने के बाद घर-घर कनेक्शन जोड़ते तो योजना सफल होती। हम पूर्व सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हैं। वे पूरा 100 पर्सेट काम कर जाते तो राजस्थान बर्बाद हो जाता। कम से कम बचे हुए काम को सुधारने में तकलीफ आ रही है।
