शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर से दो जने घायल हो गए हैं। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि एक बुजुर्ग के ज्यादा चोटे आई है। यह घटना रामपुरा बस्ती गली नंबर 24 की बताई जा रही है। जहां कार सवार नाबालिग चालक ने गली में राह चल रहे दो जनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में खान मस्जिद के सामने रहने वाले गनी 75 वर्षीय मोहम्मद के ज्यादा चोट आई है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक अन्य इस्माइल खान भी घायल हुआ है। नाबालिग कार चालक को स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
