बीकानेर के जूनागढ़ रोड स्थित ई-मित्र सेंटर में चोरी करने पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति की करतूत CCTV में कैद, सतर्क दुकानदार के कारण नाकाम
बीकानेर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ई-मित्र सेंटर में चोरी करने की कोशिश की। घटना जूनागढ़ रोड स्थित डीके डिजिटल एंड कंपनी में हुई, जहां एक 65-70 वर्षीय व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा था।
जन आधार संशोधन के बहाने आया था बुजुर्ग
मामले के अनुसार, चोर दिखने में एक ग्रामीण बुजुर्ग था जो ई-मित्र सेंटर में अपना जन आधार संशोधन करवाने आया था। दुकानदार को बहला-फुसला कर खाने के लिए भेजने के बाद, बुजुर्ग इधर-उधर नजर दौड़ाता रहा।
सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी की कोशिश
दुकानदार की अनुपस्थिति में चोर धीरे-धीरे गले में हाथ डालकर कीमती सामान निकालने का प्रयास करता है, परंतु दुकानदार की सतर्कता के चलते वह चोरी करने में असफल रहा। चारों तरफ नजरें दौड़ाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति एक छोटी-मोटी चीज बैग में डालकर चुपचाप चला गया।
दुकानदार ने सतर्कता से किया सामना
दुकानदार ने लौटते ही तुरंत इस हरकत को देखा, लेकिन तब तक चोर मौके से जा चुका था। इस घटना का पूरा दृश्य सेंटर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि सतर्कता और CCTV फुटेज जैसी आधुनिक तकनीक अपराध रोकने में कितनी सहायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *