कोटपूतली बहरोड के बर्डोद में हुई नकबजनी मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पादरी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार* बहरोड जिले के बर्डोद गाँव मे मकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है। बहरोड डीएसपी कृतिका यादव ने बताया की परिवादी यशवंत सिंह पुत्र जोजाराम सैनी निवासी बर्डोद ने मामला दर्ज कराया कि 26 मई की रात को अज्ञात चोर खेत मे से कमरे का जंगला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 6 लाख रुपये की नगदी, गहने चुराकर ले गए । जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई । सेकडों सीसीटीवी फुटेज देख पहुंचे आरोपियो तक* डीएसपी ने बताया की मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर जांच शुरू की गई । साथ ही घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिस पर टीम को मिले इम्प्यूट के आधार पर गौरव राघव पुत्र रामसिंह बावरिया निवासी टोहनी थाना सोहना हरियाणा, जयभगवान पुत्र नंदकिशोर मेघवाल निवासी काटरपुरी निवाशी पालम विहार जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य आरोपियो के बारे मे पता चल सके । इस पूरे मामले में कांस्टेबल मोहन लाल की अहम भूमिका रही ।। पादरी गैंग , अलग अलग राज्यों में सक्रिय* डीएसपी ने बताया की पकड़े गए गैंग के सदस्य पादरी गैंग से जुड़े हुए है। जो दिन में रेकी करते है और फिर रात को वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। पकड़े गए से पूछताछ की जाएगी ताकि गेंग के मुखिया तक पहुंचा जा सके । बाइट- सूबेसिंह यादव थाना अधिकारी सदर थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *