बीकानेर -पतंजलि योग समिति युवा भारत के तत्वावधान में एम एम ग्राउंड में चल रहे निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में प्रेरक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण , नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जानकारी दी। पानी कि बूंदों के माॅडल एवं पोस्टर्स बनाकर जीवन में पानी के महत्व की जानकारी दी। “पानी जिंदगानी है इसे व्यर्थ न बहाएं” “वाटर इज नेक्टर ” “पानी प्राण है” “जीवन जंगल शेर , बिना पानी सब ढेर” जल है तो कल है आदि श्लोगन लिखकर पानी और पर्यावरण संरक्षण सन्देश दिया।नशे के दुष्परिणामों एवं घर परिवार समाज को नशा सर्व नाश कर देता है। नशे से शरीर ओर स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालता है जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
शिविर के संयोजक नंदकिशोर गहलोत, भवानी शंकर सांखला, पुर्व प्रधानाचार्य जेठमल सांखला ने योग से निरोग रहने के लिए पानी भी स्वस्थ जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है । पानी और पर्यावरण संरक्षण करना युवा पीढ़ी के लिए बहुत आवश्यक है। शिविर में उपस्थित सभी को पानी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *