सिटी कोतवाली थाना इलाके के कुम्हारों के मोहल्ले में नाली में पढ़े अर्द्ध विकसित bhurn की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने अज्ञात महिला के नाम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया
बीकानेर सिटी कोतवाली कुँभारो के मोहल्ले में नाले में एक नवजात शिशु का भ्रूण।मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
पार्षद आदर्श शर्मा ने किया अंतिम संस्कार।
नगर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंदे पानी की नाली में एक मानव भ्रूण मिला है। अर्द्ध विकसित ये भ्रूण करीब पांच-छह महीने का है, जिसे किसी ने नाली में बहा दिया। आस-पास के लोगों ने नाली में भ्रूण देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद शर्मा ने पुलिस को बुलाया और अंतिम संस्कार करवाया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारों के मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली में मानव भ्रूण दिखाई दिया। राहगीरों ने इस भ्रूण को देखने के बाद लोगों को सूचना दी। सीसीटीवी से भी पता लगाया जा रहा है कि यहां किसने और कब भ्रूण को फेंका है।
