बीकानेर
ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस
हजारों योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास कर दिया आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर हुआ आयोजित
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह

बीकानेर, ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया और ‘आरोग्यता’ एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया। एक पृथ्वी और स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के साथ योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग से जुड़ा संदेश दिया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने योग संदेश और योग की जानकारी दी। इसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास शुरू हुआ।
कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास अखिल विश्व गायत्री परिवार के शिव कुमार शर्मा ने करवाया। वहीं शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कमल बहिन जी ने करवाया।
श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने योग और प्राणायाम का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है। स्वस्थ मन ही आरोग्यता का केंद्र होता है। उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास का संदेश दिया।इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, चंपालाल गेदर, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे
बाइट,,,,, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  प्रहलाद राय टाक
बाइट,,,,,, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *