बीकानेर
कैरिज एंड वैगन कारखाना लालगढ़ में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन*
शनिवार को कैरिज एंड वैगन कारखाना लालगढ़ में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आयोजन किया गया।
मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास अग्रवाल द्वारा प्रातः 06.00 बजे योगाचार्या गुरू का अपर्णा,नारियल भेंट किया गया।ततपश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। प्रातः 06.30 से 07.00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का का सीधा प्रसारण किया गया एवं 07.00 से 07.45 बजे योगाचार्या गुरू द्वारा योगासन करवाया गया।
समारोह का समापन प्रातः 08.00 बजे मुख्य कारखाना प्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया एवं योग को दैनिक जीवन में जारी रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामग्री प्रबन्धक अवकाश सचान, सहायक निर्माण प्रबन्धक विनय कुमार सक्सेना, सी.सै. इंजी. विजय श्रीमाली, महेश जोशी, सतीश धानियां, विष्णुपाल
अमित गुप्ता, पवन कुमार (Chos), उदमीराम (कल्याण निरीक्षक) कारखाना, मान्यता प्राप्त यूनियनों, एसोसिएशनों के पदाधिकारी सहित अनेक रेलकर्मी उपस्थित रहे।
बाइट,,,, मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास अग्रवाल