बीकानेर। महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 वीं जयंती पर शहर भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान रेलवे ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 827 से ज्यादा जनों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिये भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल,कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे। सभी ने रक्तदान को महादान बताते हुए जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने की बात कही। शिविर में डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन,ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन,बीमा निगम अजा जजा बुद्विस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों का भी सहयोग रहा।