19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में आधिकाधिक मतदान को लेकर जहां निर्वाचन विभाग आम जन को जागरुक कर रहा है। तो वहीं आज पुलिस प्रशासन ने भी नवाचार करते हुए आम जन से मतदान के लिए अपील करते हुए अनूठी पहल की है। जिसके तहत जिला पुलिस की महिला कांस्टेबलों द्वारा नृत्य और नाटक के जरिए मतदान का संदेश दिया गया। जूनागढ़ के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में आईजी ओम प्रकाश,संभागीय आयुक्त वंदना, जिला कलेक्टर नम्रता, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जहां उपस्थित लोगों को लोकसभा चुनाव में आधिकाधिक मतदान की अपील की गई।महिला कांस्टेबलों के इस नवाचार का जिले के उच्चाधिकारियों ने सराहना की।