टीकाकरण के प्रति सामाजिक सहयोग व समर्थन हेतु धर्म गुरुओं व प्रभावशील व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित
बीकानेर, 23 जून। बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षित करने टीकाकरण के प्रति सामाजिक समर्थन व सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से स्थानीय टीबी क्लीनिक सभागार में धर्मगुरुओं एवं समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ कार्यशाला का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता द्वारा की गई। डॉ गुप्ता ने टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण की सामूहिक दायित्व पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित धर्मगुरु, प्रभावशाली व्यक्ति, मदरसा शिक्षक, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि से टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें टीके लगवाने में सामूहिक भागीदारी देने की अपील की। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य ग्रंथि जी गुरुद्वारा साहिब श्री रविन्द्र सिंह, पीओ अल्प संख्यक विभाग प्रतिक्षा शर्मा, परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह, यूएनडीपी के योगेश शर्मा, प्लान इंडिया से फतेह सिंह, आरोह संस्था से महावीर सिंह, मदरसा शिक्षक व स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस अधिकारी डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा किया गया। डॉ तिवारी द्वारा नियमित टीकाकरण, टीकाकरण दिवस, समय, 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से रक्षक के रूप में टीकाकरण पर जानकारी दी। यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरसीडीएसएसएस राजेंद्र श्रीवास द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रभावशील व्यक्तियों से टीकाकरण दिवस के पूर्व एवं पश्चात अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला गया, साथ ही टीकाकरण की आवश्यकता, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अनुसार वंचित तबके की पहचान आदि के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पांचू से शिवशंकर एवं लूणकरणसर से शंकर लाल ने संयुक्त आभार व्यक्त किया।
