जैसलमेर
जैसलमेर के पोकरण उपखण्ड मे घटित हुआ भीषण सड़क हादसा
लंगासर भोमियाजी के मंदिर के पास ट्रैक्टर मे घुसी इनोवा कार
ट्रैक्टर के अचानक सड़क पर टर्न लेते समय पीछे से आ रही इनोवा कार घुसी ट्रैक्टर में
हादसे मे इनोवा मे सवार 4 जनों सहित ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति हुआ घायल
इनोवा मे सवार सभी घायल सूरत के बताये जा रहे निवासी
सूरत से रामदेवरा लोकदेवता बाबा रामदेव के दर्शन कों जा रहे थे श्रद्धालू
हादसे की सूचना पर 108 पायलट मुकेश और EMT मनोज पालीवाल पहुंचे मौके पर
हादसे मे सभी घायलों को लेकर पोकरण राजकीय अस्पताल पहुंचे
सभी 5 घायलों को पोकरण अस्पताल में दिया जा रहा प्राथमिक उपचार
सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की शुरू
हादसे मे सूरत निवासी गीताबेन, घनश्याम, संगीता, विनोद और लवा गांव से ट्रैक्टर पर पोकरण आ रहा भजनाराम हुआ घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *