डूंगरपुर
दोवडा थाना क्षेत्र हथाई गांव मे चोरी का हुआ खुलासा । पुत्रवधू ने ऑनलाईन गेम एप्लीकेशन मे रुपये डुब जाने पर की वारदात।
अभियुक्ता पुजा कलाल पिछले 06 माह से अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम एप्लीकेशन RUSH पर गेम खेलती थी जिसमे अपने पास रखे सारे रूपये डुब जाने पर और रूपयो की आवश्यकता होने पर पूर्व नियोजित योजना अनुसार अलग अलग समय पर घर से पुराने सोने – चाँदी के जेवरात चोरी कर लिए व दिनांक 18.06.2025 की रात्री को सास-ससुर के बाहर होने पर घर का सारा सामान बिखेर कर जेवरात चौरी होने की कहानी रची।
बाईट दोवडा थाना अधिकारी तेजकरण सिंह चारण
