श्रीगंगानगर
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने सूरतगढ़ में की छापेमारी
अवैध रूप से स्टॉक की गई डीएपी के गोदाम में 32 हजार कट्टे बरामद हुए
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार सुबह सूरतगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खाद-बीज गोदाम पर छापा मारा। यह गोदाम IFFCO बाजार के नाम से संचालित है। यहां कोरोमंडल कंपनी का डीएपी और अन्य उर्वरक बड़ी मात्रा में स्टॉक में मिला। प्रारंभिक जांच में करीब 32 हजार कट्टे बरामद हुए। इनकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।
सुबह-सुबह सूरतगढ़ में छापेमारी
कृषि मंत्री ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रविवार सुबह रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खाद-बीज गोदाम पर छापा मारा। यह गोदाम IFFCO बाजार के नाम से संचालित है।
यहां कोरोमंडल कंपनी का डीएपी और अन्य उर्वरक बड़ी मात्रा में स्टॉक में मिला। प्रारंभिक जांच में करीब 32 हजार कट्टे बरामद हुए। इनकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है।
मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद का गोदाम में होना संदेहास्पद है। इसमें कालाबाजारी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
बीते करीब 20 दिन में किरोड़ीलाल 5 जिलों में पेस्टिसाइड-खाद बनाने वाली फैक्ट्री, गोदामों पर छापेमारी कर चुके हैं। इस दौरान विभाग ने 11 लापरवाह अधिकारियों को भी सस्पेंड किया है।
