खेजड़ी बचाने के लिये पिछले दो सौ दिनों से नोखा दैया सहित जिले के अलग अलग स्थानों पर चलाएं जा रहे आन्दोलन के बाद भी सरकार द्वारा किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने से आहत खेजड़ी-पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से निकाय चुनाव से पहले बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। इसको लेकर आज दोपहर 1 बजे विश्नोई धर्मशाला में सर्वसमाज की बैठक रखी गई। बैठक में तय किया गया कि गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खेजड़ी काटने वालों के खिलाफ नहीं की जा रही है और न ही इसको लेकर पेड़ों की कटाई रोकने के लिये कोई कानून बनाया जा रहा है। ऐसे में अब समिति आरपार की लड़ाई लड़कर खेजड़ी-पर्यावरण की सुरक्षा के लिये आन्दोलन करेगी। बैठक में रामगोपाल विश्नोई,मोखराम धारणिया सहित बड़ी संख्या में वनप्रेमी मौजूद रहे।