बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी कहने वाले एक युवक को पकड़ा हैं । पकड़ा गया फर्जी अधिकारी हनुमानगढ़ का रावतसर निवासी विनोद कुमार कुमावत हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मोटी भवन में ठहरा एक व्यक्ति अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा है। इसके बाद थाना पुलिस ने मोती भवन में दबिश दी। पुलिस ने पूछताछ में युवक से आईडी मांगी तो वह किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। तिवारी ने बताया कि विनोद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन किराया की गाड़ी में भारत सरकार ऑन ड्यूटी का टोकन लगाकर घूमने तथा क्राइम ब्रांच का अधिकारी होने का रोब व धौंस दिखाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान व होटल से खाना इत्यादि परिलाभ लेता रहा। जिससे प्राथमिक पूछताछ में क्राइम ब्रांच का अधिकारी का प्रतिरूपण कर झूठे झाँसे व धौंस दिखाकर 4 दिन से किराया पर बिना किराया दिए वाहन उपभोग करना व व्यापारिक प्रतिष्ठान से खऱीदारी व खाने पीने की वस्तुएँ बिना पैसे दिए क्रय करना सामने आया है। पवन कुमावत के विरुद्ध प्रतिरूपण व लोक सेवक के टोकन धारण करने के संबंध में बी एन एस की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है व गत अपराधिक रिकॉर्ड बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *