हार्डकोर अपराधी विनोद पथैना को हथियार सप्लाई करने वाली महिला को किया गिरफ्तार..1अवैध देशी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस किए बरामद
भरतपुर – सेवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हार्डकोर अपराधी विनोद पथेना को हथियार सप्लाई करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब महिला से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हथियार कहां से लाई थी.
थाना प्रभारी धर्म सिंह मीणा ने बताया हार्डकोर अपराधी विनोद पथेना की गैंग की एक महिला के बारे में सूचना मिली जो उसे हथियार सप्लाई करती है.उसके पास अभी भी अवैध हथियार है.सूचना मिलते ही थाने की टीम ने कृष्ण बिहार कॉलोनी से 38 वर्षीय महिला रेखा को गिरफ्तार किया.जिसके कब्जे से 1अवैध देशी कट्टा और 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है यह हथियार कहां से लाई थी. पुलिस ने इसे एक दिन की पीसी डिमांड पर भी लिया हुआ है.
विनोद पथेना एक कुख्यात बदमाश है, जिस पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में करीब 25 केस दर्ज हैं। उसे हाल ही में दौसा पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था।
31 जनवरी 2025 को मानपुर थाना क्षेत्र में 65 लाख रुपये की लूट और हत्या के मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनोद पथैना को दौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.