बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई। जिसके शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया। वारदात सोमवार रात की हैं। जिसके शव पीबीएम लाया गया। जहां आज सुबह थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि मामला जसरासर के बादनू का है। जहां 28 वर्षीय राजूराम मेघवाल पुत्र भंवरलाल की हत्या कर दी गई। युवक को खेजड़ी से बांधकर पीटा गया। प्रथमदृष्टया हत्या का कारण अवैध संबंधों को बताया जा रहा है। हत्या के तीन सीताराम राजूराम व एक अन्य को राउंडअप कर लिया गया है। मृतक राजूराम अविवाहित था।