बीकानेर
कृषि विभाग में नौकरी लगने के का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर परिवाद सदर थाने में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि तनवीर नामक इस युवक ने कई युवकों से कृषि विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर गरीब साढे सात लाख रुपए की ठगी की है।बताया जा रहा हैं कि युवक तनवीर ने वाल्मीकि समाज के कई युवकों को झांसा दिया हैं। पुलिस ने पीड़ितों के परिवाद के बाद तनवीर की तलाश में कई जगह दबिश भी दी हैं। उधर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ठगी के रुपए वापस दिलाने और ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।
