हनुमानगढ़
सोने-चांदी के जेवरात चुराने के 3 आरोपी गिरफ्तार
वारदात में इस्तेमाल कार जब्त, एक पर 11 तो दूसरे पर 4 मामले पहले से दर्ज
हनुमानगढ़ से हैं जहां हनुमानगढ़ के तलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई डस्टर कार भी बरामद हुई है। मामला 9 जून 2025 की रात का है। भुरानपुरा के वार्ड नंबर 14 निवासी रूपराम मेघवाल के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी, सोना, चांदी और घड़ी चुरा ली थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी जनेश तंवर और वृताधिकारी कर्णसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी रजनदीप कौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस चौकी मसीतावाली के एएसआई अजीतसिंह की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर तीन आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद सलाम उर्फ फल्लु (20), इमामबक्श (31) और सदाम हुसैन उर्फ सदाम नालीवाला (35) शामिल हैं। सदाम के खिलाफ हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर, पल्लू और अजमेर के गेगल में लूट, नकबजनी, चोरी और आबकारी के 11 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद सलाम के खिलाफ हनुमानगढ़ टाउन, सदर हनुमानगढ़ और सादुलशहर में नकबजनी के 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में एएसआई अजीतसिंह, हेड कॉन्स्टेबल फरसराम, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कालूराम और विनोद कुमार शामिल थे। कॉन्स्टेबल तरसेम सिंह, रामअवतार और देशराज की भी इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *