आज बीकानेर के जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को भक्तों ने खींचा।
बीकानेर के जेल रोड पर स्थित जगन्नाथ मंदिर से आज रथ यात्रा शुरू हुई। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रतन बिहारी पार्क स्थित रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं ने रथों में विराजमान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की मूर्तियों के दर्शन किए।
रथ यात्रा के मार्ग में, श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त, यात्रा के दौरान, अखाड़े के युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और मंडलियों ने भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत किए
