बीकानेर की फोर्ट डिस्पेंसर में डॉक्टर्स व मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान की कमी को दूर करने के लिए डिस्पेंसर के पास स्थित स्कूल का कुछ भाग डिस्पेंसरी को देने के लिए आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ पुखराज साध व नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल का कुछ खाली पड़ा स्थान मरीजों की सुविधा को देखते हुए देने पर सहमति बन गई है। ऐसे में निगम प्रशासन अब इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्टर को सौपेगा ताकि जल्द इसका उपयोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए हो सके।