शहर में निकलने वाले मोहर्रम को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना के उद्देश्य से कोतवाली थाना कोटगेट थाना इलाके के सीएलजी सदस्यों की बैठक कोतवाली थाना परिसर में रखी गई l बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता पुलिस अधीक्षक कावेद्र सागर सहित अनेक थाना अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर व एसपी ने सभी गणमान्य जनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि बीकानेर शहर गंगा जमुनी संस्कृति के नाम से विश्व विख्यात है। जिसे देखते हुए इसकी छवि को बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया ग्रुप पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले संदेशों को अनदेखा करें और ऐसे भड़काऊ बयान बाजी या सोशल मीडिया पर लिखने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दें।