बांसवाड़ा
आतिश बाजी के दौरान आँख मे घुसा रॉकेट
फूटी आँख उदयपुर रेफर..
बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय गौतम कटारा निवासी सजवानियां थाना आबापुरा जो की अपनी ससुराल खानपुरा में रहता है वहां सिरा बावसी के स्थापना का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान वहां पर आतिशबाजी कि जा रही थी इस दौरान पास खड़े रॉकेट उड़कर सीधे इसकी आंख में जा घुसा जिससे आंख पूरी तरह फूट गई प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उदयपुर रेफर किया गया
