बीकानेर। घड़साना में 15-20 बदमाशों ने किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान बग्गा सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पीबीएम की मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया और पांच आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। उन्होंने जब तक शव नहीं उठाने की चेतावनी भी दी है।
मौके पर मिली देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस
डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि सूचना मिली कि गांव 2 एसटीआर में किराना व्यापारी बग्गा सिंह (47) पर 15-20 बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं हमलावरों का एक देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस मौके पर ही रह गया। वहीं हमले में बग्गा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, मगर बग्गा सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बग्गा सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस बीकानेर की पीबीएम हॉस्पिटल पहुंची।
वहीं एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।एडिशनल एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।हमलावरों का एक देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस मौके पर ही रह गया।
शराब ठेकेदारों से चल रहा था विवाद
बग्गा सिंह के परिजनों ने बताया कि गांव 2 एसटीआर में बग्गा सिंह किराने की दुकान चलाता था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ शराब ठेकेदारों के साथ बग्गा सिंह का विवाद चल रहा था, इसी कारण से बुधवार देर रात उन्होंने बग्गा सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मौके पर फायरिंग करते हुए बग्गा सिंह से बुरी तरह से मारपीट की इस कारण से बग्गा सिंह की मौत हो गई।
शराब ठेकेदारों को व्यापारी पर अवैध शराब बेचने का शक था
वार्ड पंच और बग्गा सिंह के पड़ोसी लक्ष्मण (32) पुत्र जयपाल ने बताया कि बग्गा सिंह के 4 बेटियां और 2 बेटे है। बग्गा सिंह गांव में ही किराने की दुकान का काम करता था। बग्गा सिंह की चारों बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बड़ा बेटा मजदूरी करता है और छोटा बेटा किराने की दुकान पर ही अपने पिता की सहायता किया करता था।उन्होंने बताया कि उनके गांव में कालका वाइंस की अवैध ब्रांच चल रही है और शराब ठेकेदारों को शक था कि बग्गा सिंह अपनी दुकान पर अवैध शराब बेचता है। इस कारण से शराब ठेकेदारों और बग्गा सिंह में विवाद चल रहा था।वार्ड पंच ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 7 बजे 4-5 बदमाश बग्गा सिंह के साथ मारपीट करने आए थे, लेकिन उन्हें हमला करने का मौका नही मिल पाया। जिसके बाद रात करीब 10:30 बजे 20-25 बदमाश 3-4 गाडिय़ों में सवार होकर आए और उन्होंने बग्गा सिंह पर हमला कर दिया। बदमाशों ने घरों में बियर की खाली बोतल भी फेंकी थी। अचानक हुए हमले के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने और शराब ठेकेदारों के साथ मिली भक्त के भी आरोप लगाए।
बाइट,,,,मृतक का पुत्र