बीकानेर। सफाईकर्मियों ने विभिन्न संगठनों के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन कर आयुक्त मनीष मयंक का घेराव किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा।नगर निगम प्रशासन को मांगे नहीं मानने पर धरने की चेतावनी दी। इससे पूर्व सफाईकर्मी बीकानेर मेहतर श्रमिक संघ के महामंत्री शिवलाल तेजी,जमादार एकता संघ के अध्यक्ष गणेश चंदेलिया,राष्ट्रीय सफाई मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष गजराज चावरिया,नवल कुमार,राहुल जादूसंगत सहित अनेक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम प्रशासन पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
ये है मांगें
समर्पित अवकाश का भुगतान रामदेव मेले पर करने
सफाई कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा जीपीएफ खाते में जमा करवाने
सफाई कार्य की ठेका व्यवस्था समाप्त करने
सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों के बकाया भुगतान शीघ्र करने
जनसंख्या के आधार पन सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने
पर्याप्त स्टाफ होने के बाद भी सफाई कार्य ठेके पर देने को बंद करने
बाइट,,,,,शिवलाल तेजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *