बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक कैपर गाड़ी में सवार होकर आएं युवकों ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। इसमें सवार एक युवक को सरेराह डंडों व लाठियों से पीटा। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक कैम्पर गाड़ी दूसरी गाड़ी को फिल्मी स्टाइल में टक्कर मार रही है। इस घटनाक्रम में बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुई है। बाद में एक युवक क ो सड़क पर पटकरकर सरेआम डंडे से पीटा जा रहा है। घायल युवक को आसपास के लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये लोग कौन थे। जिन्होंने युवक की पिटाई की। घायल युवक की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि आपसी रंजिश के चलते यह मारपीट हुई है। मौके पर व्यास कॉलोनी थाना के एएसआई अपनी टीम के साथ पहुँच चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *